Amitabh Bachchan को देख कर आप भी खा जाएंगे धोखा | Gulabo Sitabo Amitabh Look | Boldsky

2020-05-14 205

Filmmaker Shoojit Sarkar, along with Amitabh Bachchan and Ayushmann Khurrana, has confirmed after several speculations that his upcoming film 'Gulabo Sitabho' will be released directly on the OTT platform instead of first release on the big screen. This film written by Juhi Chaturvedi will be released on June 12 on Amazon Prime Video.

कई अटकलों के बाद फिल्मकार शूजित सरकार ने अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ इस बात की पुष्टि की है कि उनकी आगामी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ बड़े पर्दे पर पहले रिलीज होने के बजाय सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. जूही चतुवेर्दी द्वारा लिखित इस फिल्म को 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा.वहीं बात करें इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के लुक की तो इस फिल्म में उनको जो लुक दिया गया है उससे उनको पहचानना काफी मुश्किल है। अमिताभ के इस लुक को पूरा करने में 3 घंटे का समय लगता था।

#Gulabositabo #Amitabhlook #Movierelease